अमरावती से खंडवा आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत, 40 गंभीर..!

खंडवा प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

खंडवा| महाराष्ट्र के अमरावती से यात्रियों को लेकर खंडवा आ रही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 4 यात्रियों की गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं 40 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे स्थानीय लोगों सहित रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बस में सवार अधिकतर यात्री खंडवा के रहने वाले है, जिनके परिजनों को खबर मिली तो वे भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे. बताया गया है कि अमरावती (महाराष्ट्र) बस स्टेंड से यात्रियों को लेकर खंडवा के लिए रवाना हुई. बस जब चिकलधारा से धारणी की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान मेडघाट पर एक पुल पर चालक अमरसिंह पवार अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियत्रित होकर पुल से गहरी खाई में गिर गई. बस के गिरते ही चीख पुकार मच गई. बस को गिरते देख राह चलते लोग भी रुक गए,

यहां तक कि आसपास के लोग भी पहुंच गए. जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों सहित रेस्क्यू टीम की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए पहुंचाया. जहां पर चार यात्रियों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. वहीं अन्य 40 यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस का कहना है कि बस को दोपहर दो बजे खंडवा पहुंचना था लेकिन 10.30 बजे के लगभग हादसा हो गया. दुर्घटना में ड्राइवर अमरसिंह पवार निवासी ग्राम मोरदड़ खंडवा, सुरेश जायसवाल ग्राम सिरपुर, दीपक पटैल ग्राम सिंगोट, गुड्डू खान निवासी ग्राम गुड़ी गांव सहित अन्य को चोट आई है. दुर्घटना की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *