हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामाद की इजरायली हमले में मौत, 83 करोड़ का था इनामी आतंकी

अंतर्राष्ट्रीय देश नई दिल्ली राष्ट्रीय लेबनान

बेरूत| इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के मारे जाने का दावा किया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले बताया कि इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई। इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए हैं। हसन की मौत हिजबुल्लाह के लिए एक और बड़ा झटका है। क्योंकि इजरायल के खिलाफ उसका नेतृत्व कमजोर हो रहा है। जाफर ने हसन नसरल्लाह की बेटी से निकाह किया, जिससे ईरान और हिजबुल्लाह में उसके संबंध बढ़े। मुहम्मद जाफर कासिर इतना कुख्यात था कि अमेरिका ने उसके मरने या पकड़वाने के लिए सूचना देने वाले को 10 मिलियन डॉलर यानी 83 करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान कर दिया। साल 2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने उसे विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी घोषित किया। इसके मुताबिक अगर उसकी कोई भी संपत्ति अमेरिका में है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

बीते दिनों बुधवार को ही इजरायल ने हसन जाफर कासिर के भाई मोहम्मद जाफर कासिर को भी बेरूत में हवाई हमले में मार दिया था। उसके बाद अब लगातार दूसरी मौत ने हिजबुल्लाह के खेमे में हड़कंप मचा कर रख दिया है। हसन जाफर बंधुओं का भी इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों भाई 1982 में लेबनान युद्ध के बाद से आतंकवाद की दुनिया में कदम रखा था। तब अहमद कासिर विस्फोट से भरी कार लेकर इजरायली बेस में घुस गया था, जिसके बाद जोरदार बम धमाका हुआ। इससे पहले इजराइल ने 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी। इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोही के अलावा सीरिया और ईरान का भी सामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *