इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्लाह का उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन, खुद को बताता था पैगंबर मोहम्मद का वंशज

अंतर्राष्ट्रीय देश नई दिल्ली राष्ट्रीय लेबनान

नई दिल्ली| हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद उसके वारिस हासिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह का नया उत्तराधिकारी चुना जा रहा था, लेकिन आधिकारिक तौर पर उसके आतंकी संगठन की कमान संभालने से पहले ही इजरायल ने उसका भी काम-तमाम कर दिया। दरअसल लेबनान (Lebanon) के बेरूत में इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह (Hezbollah) का उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन मारा गया। इजरायली सेना ने इस घटना का दावा किया है। अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली अधिकारियों (Israel) के हवाले से बताया कि सफीद्दीन बुधवार को बेरूत के बंकर में था, जिस पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक कर दी।
इजरायली सेना का दावा- मारा गया सफीद्दीन
वहीं इजरायल की मीडिया ने लेबनान के अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा है कि उनकी एयर स्ट्राइक में सफीद्दीन मारा गया। हालांकि किसी भी रिपोर्ट में अभी तक ये साफ तौर पर नहीं कहा गया है हाशिम सफीद्दीन मारा गया। लेकिन इजरायल की सेना इस बात का दावा किया है कि सफीद्दीन एयर स्ट्राइक में मारा गया।
2017 में आतंकी घोषित हुआ था सफीद्दीन
बता दें कि हाशिम सफीद्दीन को अमेरिका ने 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। वो हिजबुल्लाह में नंबर 2 के कद का आतंकी था। सिर्फ इतना ही नहीं हाशिम खुद को पैंगबर मोहम्मद का वंशज बताता था। इजरायल ने एक हफ्ते पहले ही हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार डाला था। जिसके बाद हाशिम को हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक सफीद्दीन पर हमला तब हुआ जब ईरान अपने मिसाइल हमले के जवाब की तैयारी कर रहा था।
इराक में 100 बच्चों का नाम रखा नसरल्लाह
उधर हिजबुल्लाह चीफ की मौत से आहत इराक में नवजात बच्चों का नाम नसरल्लाह रखने का चलन बढ़ गया। इराक के स्वाथ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में 100 बच्चों का नाम नसरल्लाह रजिस्टर्ड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *