बस मार्शलों को लेकर बीजेपी विधायक के पैरों में गिरे आप के मंत्री, सीएम आतिशी ने उठाया चौंकाने वाला कदम

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर कैबिनेट नोट पास कराया है। इस नोट में मार्शल को तुरंत बहाल करने की मांग की गई है। इस नोट को लेकर सीएम आतिशी अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ एलजी आवास की तरफ निकलीं। इससे पहले एलजी के पास जाने के मुद्दे पर जमकर राजनीति हुई। वहीं राजभवन जाने के मुद्दे पर बीजेपी विधायकों के भागने का आरोप लगा। दिलीप पांडेय ने कहा कि बस मार्शलों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कैबिनेट नोट पास होने के बाद भाजपा वाले फिर भागने के फिराक में थे, जिन्हें रोकने के लिए हमें जमीन पर लोटना पड़ा। गेट पर घेर कर फिर रोक पाएं उन्हें हम। अब एलजी हाउस की तरफ रवाना हैं हम लोग! आज हम लोग बस मार्शल्स के लिए न्यायोचित रोजगार लेकर ही दम लेंगे। इंकलाब ज़िंदाबाद।’

दिल्ली के मंत्रियों ने कैबिनेट नोट पास किया, विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में बैठकर सीएम आतिशी पहुंचीं राजभवन
वहीं, बस मार्शलों पर दिल्ली कैबिनेट ने अपनी पीसी निरस्त कर दी है। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट एलजी से मिलने के लिए राज निवास के लिए निकली, कई विधायक भी साथ गए हैं। वहीं मनीष सिसोदिया ने बताया- दिल्ली के बस मार्शलों की नौकरी बहाल कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में पांच बीजेपी विधायकों के साथ एलजी से मिलने जा रही हैं।

प्रस्ताव लेकर एलजी साहब के पास जा रहे: सीएम आतिशी
वहीं, बस मार्शलों की बहाली के लिए एलजी साहब से मिलने जाने के दौरान सीएम आतिशी ने कहा, “दिल्ली में नियुक्ति का पूरा अधिकार उपराज्यपाल के पास है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी ने कहा कि मार्शलों की बहाली के प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया जाए। इसके बाद हमने तुरंत ही कैबिनेट मीटिंग बुलाई और बस मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव कैबिनेट ने हाथों हाथ पास किया और अब उस प्रस्ताव को लेकर एलजी साहब के पास जा रहे हैं।”

सीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता: दिलीप पांडे
विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि मुझे सीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है। एलजी हाउस के गेट पर इंतजार कर रहे तीन मंत्रियों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है, जबकि सिर्फ बीजेपी विधायकों और बीजेपी के लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत है। यहां तक ​​कि सीएम के निजी स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को भी अनुमति नहीं दी गई है। मुझे उन पर भरोसा नहीं है।

सौरभ भारद्वाज ने दी पूरी जानकारी
दिल्ली में भर्तियों का काम बीजेपी के एलजी के पास है, लेकिन बीजेपी विधायकों ने बस मार्शलों की अपने ही एलजी द्वारा बहाली कराने के लिए कैबिनोट पास कराने की बात कही। हमने उसी समय कैबिनेट की बैठक बुलाई और बस मार्शलों की बहाली का प्रस्ताव पास कर दिया। इसके बाद भी बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता अपने ही एलजी साहब से मिलने को तैयार नहीं हुए। उन्होंने वहां से कई बार भागने की कोशिश की। हम उनके पैरों में लेट गये। अब एलजी हाउस के अंदर केवल सीएम आतिशी और बीजेपी के विधायकों को जाने दिया गया है। यह गलत है, हमें आतिशी जी की सुरक्षा को लेकर चिंता है।

राजनिवास के सामने धरने पर बैठे पूर्व बस मार्शल
सीएम आतिशी राजभवन से निकल चुकी हैं। पूर्व बस मार्शलों के साथ आप विधायक भी राजनिवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप विधायक और बस मार्शल एलजी निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

पुलिसकर्मियों ने राजनिवास पर प्रदर्शन कर रहे डीटीसी के पूर्व मार्शल तथा सिविल डिफेंस के पूर्व कर्मियों को हिरासत में लिया। ये अपनी नौकरी देने और परमानेंट करने की डिमांड कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *