एनसीपी अजित पवार के नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग, अज्ञात हमलावरों ने सीने में मारी गोली, मौत

देश महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय

मुंबई| एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से उनकी मौत की ख़बर सामने आ रही है। महाराष्ट्र में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई है। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पार यह वारदता हुई है। घटना रात करीब 9:15 बजे की है। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर दो से तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है।

कैसे हुई वारदात?
बाबा सिद्दीकी करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे। बताया जा रहा है कि फायरिंग के वक्त बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस के पास पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखे फोड़ते वक्त अचानक कार से तीन लोग उतरे, तीनों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े। इसके बाद लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुती थी।

कांग्रेस छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे बाबा
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं। बाद में वे एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले वे एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *