मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने दूसरे आरोपी को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। बता दें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक पुत्र जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बहन अर्पिता के साथ बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सोहेल खान, होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मुंबई। अभिनेता सोहेल खान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की नेता शाइना एन.सी अंतिम दर्शन के लिए बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं। बता दें कि शनिवार रात को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। बता दें महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के सम्मान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे तथा महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के अध्यक्ष के रूप में श्री सिद्दीकी की सेवा के मद्देनजर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को कोर्ट में किया गया पेश
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में शामिल गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को एस्प्लेनेड कोर्ट में पुलिस के द्वारा पेश किया गया है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर कर गोली मार दी। सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फडणवीस ने कहा, “इस भयावह और दुखद घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत करीबी थे, हमने कई वर्षों तक साथ काम किया था।”
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में कुछ सुराग मिले- फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि पुलिस को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। राज्य के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने गोंदिया जिले में संवाददाताओं से कहा, “हत्या की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है लेकिन पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी देगी।” इस वर्ष फरवरी में कांग्रेस छोड़ने के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा में शामिल हुए सिद्दीकी (66) को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे के कार्यालय के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर कर गोली मार दी। सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फडणवीस ने कहा, “इस भयावह और दुखद घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत करीबी थे, हमने कई वर्षों तक साथ काम किया था।”
भाजपा नेता ने कहा, “कुछ सुराग मिले हैं लेकिन मैं अभी उनका खुलासा नहीं कर सकता। हमले के पीछे कुछ पहलू भी मिले हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस इस बारे में जानकारी देगी।” राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना की जिम्मेदारी लेने और मंत्रियों को पद छोड़ने की जरूरत है। फडणवीस ने शरद पवार की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “इस तरह की गंभीर घटनाओं के बाद भी उन्हें (शरद पवार) केवल सत्ता हासिल करने की इच्छा है। उनकी नजर सत्ता पर है जबकि हमारी नजर महाराष्ट्र और उसके विकास व सुरक्षा पर।” मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट मिला है, जिसमें सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने का जिक्र किया गया है। अधिकारी ने बताया, “हमने सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट देखी है और हम इसकी सत्यता की पुष्टि कर रहे हैं।”
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में मदद करेगी दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच में मदद करने के वास्ते मुंबई भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई में बांद्रा के खेर नगर इलाके में बाबा सिद्दीकी (66) के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात तीन लोगों ने उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस के विशे ष प्रकोष्ठ से चार से पांच सदस्यों वाली एक टीम इस हत्याकांड की जांच करने और मुंबई पुलिस की मदद करने के लिए देश की आर्थिक राजधानी जाएगी। यह टीम इस घटना में गैंगस्टर पहलू की जांच करेगी।’’ मुंबई पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक ब स्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं। उसने बताया कि दो कथित हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) के रूप में हुई है। उसने बताया कि हमलावरों ने 9.9 एमएम पिस्तौल से चार से पांच गोलियां चलाईं। पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर ली है।
पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया बाबा सिद्दीकी का शव, लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, तीसरे आरोपी की भी हुई पहचान
मुम्बई। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली हत्या कर दी गई है। हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद बाबा सिद्दीकी का शव उनके आवास पर एंबुलेंस से लाया गया है। अब एनसीपी अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी बाबा सिद्दकी के घर पहुंचे हैं।
लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले एक फेसबुक पोस्ट की जांच में केंद्रीय एजेंसियां जुटी हुई हैं। क्या शिबू लोंकर ही लॉरेंस बिश्नोई का करीबी शुभम रामेश्वर लोंकर है? सूत्रो के मुताबिक, ये फेसबुक हैंडल जिस शिबू लोंकर का है, उसका असली नाम शुभम लोंकर हो सकता है। शुभम लोंकर को इसी साल फरवरी के महीने में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में शुभम लोंकर का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सामने आया था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसकी बात विदेश में बैठे लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती है। दोनों वीडियो कॉल के ज़रिये भी बात करते थे। उस वक्त शुभम लोंकर ने ये भी क़बूल किया था कि उसकी बात वीडियो कॉल के ज़रिये लॉरेंस से भी हो चुकी है।
तीसरे शूटर्स की हुई पहचान, यूपी का रहने वाला है- मुंबई पुलिस
पुलिस ने तीसरे शूटर की भी पहचान कर ली है। उसका नाम शिव कुमार बताया जा रहा है। वह भी यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों के नाम उजागर किए थे। पहले शूटर की पहचान हरियाणा के कैथल के गुरमेल बलजीत सिंह के रूप में हुई थी। वहीं, दूसरे की पहचान उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है।
15 दिन पहले ही मिली थी जान से मारने धमकी, वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी रही फेल
मुम्बई : बांद्रा में विजयादशमी की रात 9:15 बजे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मुम्बई में एक बड़े नेता की सरेराह हत्या कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे ड़ाली, हालांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर पूरे देश में आग की तरफ फैल गई। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है। मुम्बई पुलिस ने अपनी तफ्तीश में सुपारी किलिंग की आशंका जताई है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की रात करीब 9:15 बजे बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के कार्यालय के समीप पटाखे जला रहे थे, तभी बाबा सिद्दीकी बेटे के कार्यालय से निकले और पटाखों के धमाकों के बीच अज्ञात हमलावारों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। जांच में यह समाने आया कि पटाखा जलाने समय मुंह पर कपड़ा बांधकर आए तीन हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। हमलावर अचानक गाड़ी से उतरे और छह राउंड फायरिंग कर बाबा सिद्दीकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी। गोली लगते ही बाबा सिद्दीकी लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले। आनन-फानन बाबा सिद्दीकी को मुम्बई के लीलावती अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन जांच शुरु कर 24 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार कर दी, जबकि हत्यारोपियों के तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस मुम्बई पुलिस ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में एक हत्यारोपी उत्तर प्रदेश का है, जबकि दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। बतातें चलें कि, बाबा सिद्दीकी को गोली मारने जाने की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे।