पाकिस्तान में 2 आदिवासी गुटों में हिंसक झड़प में 11 की मौत-8 गंभीर घायल, गाड़ियाें को रोककर किए गए हमले

अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तान

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में शनिवार को दो आदिवासी गुटों की आपसी लड़ाई में 11 लोगों की मौत हो गई। घटना खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कुर्रम जिले की बताई जा रही है। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हालांकि, विवाद की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। Violent clash between 2 tribal groups in Pakistan, 11 dead : कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जाविदुल्लाह महसूद ने बताया कि, पाक-अफगान बॉर्डर के पास कुंज अलिजाई पहाड़ों के पास गोलीबारी में दो लोग घायल हुए थे, जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। इसके बाद गाड़ियों को रोककर उन पर हमला किया गया। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।पूर्व सांसद और ट्राइबल काउंसिल के सदस्य पिर हैदर अली शाह ने कहा कि, समाज के बुजुर्ग नेता कुर्रम में मामला शांत करने पहुंचे हैं। दोनों ही ट्राइबल गुटों के बीच समझौता करवाने की कोशिश की जा रही है। बता दें इससे पहले कुर्रम जिले में 20 सितंबर को शिया और सुन्नी मुसलमानों के दो गुटों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इस घटना में 46 लोगों की मौत और 91 लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *