सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा : लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ 5000 की प्रोत्साहन राशि भी

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्यप्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रहीं हैं जिसके अंतर्गत बुधवार को रीवा में यह कार्यक्रम हुआ। कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव ने अनेक अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने रीवा में मल्टी माॅडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने का ऐलान किया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि हम संजय दुबरी नेशनल पार्क को इंटरनेशनल लेवल का बना रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म डेवलप करने की भी बात कही। सीएम मोहन यादव ने यहां लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देंगे। सीएम ने अपने एक्स हेंडल पर भी इस संबंध में ट्वीट किया। रीवा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव बताया कि निर्यात के लिए यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे। कंटेनर की दृष्टि से दो डिपो बनाएंगे। इनमें एक सिंगरौली में बनेगा जबकि दूसरा डिपो कटनी में बनाया जाएगा। सीएम ने सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने की बात कही।

सीएम मोहन यादव ने कान्क्लेव में आए उद्योगपतियों को बताया कि रीवा और सतना में नया इंडस्ट्रियल एरिया भी डेवलप किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र बैढन के लिए 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना बनाई गई है। उन्होंने प्रदेश में हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करने की बात कही। रीवा में सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ ही 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देंगे। यह राशि ऐसी बहनों को दी जाएगी जोकि इंडस्ट्री में काम करती हैं। इतना ही नहीं, सीएम मोहन यादव ने प्रोत्सा​हन राशि को बढ़ाकर 10 हजार, 15 हजार रुपए करने का भी आश्वासन दिया। बता दें कि एमपी सरकार की लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा- लाड़ली बहना आगे आकर उद्योगों में काम करें। हम उन्हें प्रोत्साहन राशि देंगे। 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार— मेहनत के मुताबिक राशि देंगे…
सीएम मोहन यादव का ट्वीट…………. हम लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के साथ ही इंडस्ट्री में काम करने वाली बहनों को 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *