नई दिल्ली| भारत में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इसी बीच अब तीन इंडियन एयरलाइंस की 50 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स शामिल हैं। इस तरह 14 दिनों में 350 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में ये सभी धमकियां झूठी निकली हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने इन धमकियों पर सख्त रवैया अपनाया है।
आईटी मिनिस्ट्री ने 26 अक्टूबर को एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कहा कि अगर वे ऐसी झूठी सूचनाओं को फौरन नहीं हटाते हैं तो उन्हें आईटी एक्ट के तहत मिलने वाली इम्युनिटी रद्द कर दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी सूचनाओं को तुरंत हटाकर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को भी देनी होगी। इसी के साथ आपकों ये भी बता दें कि पिछले दिनों प्लेन को मिली धमकियों की वजह से एयरलाइंस सर्विस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।