पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका, जान बचाने के लिए यात्रियों ने लगाई छलांग, कई लोग घायल

देश पंजाब राष्ट्रीय

फतेहगढ़ साहिब| पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे है। ट्रेन की पिछली तरफ जनरल बोगी में ये धमाका हुआ है। जिसके बाद बोगी में धुआं फैल गया। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए बाहर दौड़े और कई यात्रियों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। दरअसल, ट्रेन (13006 गाडी संख्या) अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। जीआरपी डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोगी का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि एक यात्री अपने सामान के साथ पटाखे लेकर अपने गांव जा रहा था। पटाखे बाल्टी में रखे थे। बोगी में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पटाखों में आग लग गई और धमाका हो गया। घटना में दंपती समेत चार यात्री घायल हो गए। सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में घायलों को कराया भर्ती। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बोगी में काफी भीड़ थी। ट्रेन सरहिंद से निकली तो बिजली के तारों से चिंगारी निकली और धमाके होने लगे। यात्रियों ने हंगामा किया तो ट्रेन रोक दी गई। बाद में पता चला कि बाल्टी में पटाखे रखे थे। जिसमें आग लग गई। घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *