ईरान : हिजाब वाले मुस्लिम देश में बिना कपड़ों के घूमने लगी लड़की

अंतर्राष्ट्रीय ईरान देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

तेहरान| ईरान एक मुस्लिम देश है. यहां पर लड़कियों का पर्दा करना और हिजाब पहनना जरूरी है. अगर कोई औरत यहां सरकार के निर्देश के मुताबिक कपड़े नहीं पहनती है, तो उसे सजी दी जाती है. ऐसे में ईरान से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपने कपड़े उतार कर सिर्फ ब्रा-पैंटी में बाहर खुले में घूम रही है.

बिना कपड़ों के सड़कों पर घूमने लगी लड़की
यह मामला शनिवार को ‘इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी’ में पेश आया है. यहां एक छात्रा अपने कपड़े उतार कर सबके सामने घूमने लगी. खबरों के मुताबिक यह लड़की ईरान में ड्रेस कोड के खिलाफ है. इसलिए उसने अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराने के लिए ऐसा किया.

हिरासत में लड़की
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें देखा जा सकता है कि इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड औरत को हिरासत में ले रहे हैं. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने एक्स पर कहा कि “पुलिस स्टेशन पर पाया गया कि लड़की गंभीर मानसिक दबाव में थी. उसे मानसिक विकार था.”

मानसिक तौर से बीमार
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि औरत ने ये काम जान बूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए किया. गिरफ्तार होने के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस ने लड़की के साथ क्या किया इसका पता नहीं चल पाया है. मकामी न्यूज पेपर ‘हमशहरी’ के मुताबिक “एक जानकार ने बताया है कि लड़की दिमागी तौर से बीमार है. जांच के बाद उसे मुम्किन तौर पर दिमागी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.”

ड्रेस कोड के खिलाफ प्रदर्शन
ख्याल रहे कि ईरान में सितंबर 2022 में महसा अमीनी नाम की औरत को इसलिए हिरासत में लिया गया था कि उसने ठीक से हिजाब नहीं पहना था. पुलिस हिरासत में महसा की मौत हो गई थी. लोगों का इल्जाम है कि पुलिस ने महसा को टॉर्चर किया, इसलिए उसकी मौत हो गई, जबकि पुलिस का कहना है कि महसा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. इसके बाद पूरे ईरान में ड्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों में तकरीबन 500 लोगों की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *