नई दिल्ली| कनाडा और भारत के बीच बढ़ता तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच अब कनाडा सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। जोकि भारतीयों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। ट्रूडो सरकार ने विजिटर वीजा के नियमों में बड़े बदलाव कर दिए है। जिस अनुसार अब किसी को भी कनाडा का 10 साल का विजिटर वीजा नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही कनाडा सरकार ने भारतीय नागरिकों के विजिटर वीजा की अवधि को घटाकर 1 महीने तक सीमित कर दिया गया है। वहीं विजिटर वीजा को सीधे वर्क वीजा में बदलने का प्रावधान कर दिया गया है। यह कदम कनाडा सरकार द्वारा वीजा सिस्टम में कड़े प्रावधान लागू करने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे लंबी अवधि के वीजा की सुविधा भारतीय नागरिकों के लिए समाप्त हो जाएगी। इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि कनाडा में पढ़ाई के बाद वर्क परमिट नियमों में बदलाव किए गए हैं, जो 1 नवंबर 2024 से लागू हो चुके हैं। इन नए नियमों के तहत पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए छात्रों को अब नई शर्तों को पूरा करना होगा। कनाडा ने भारतीयों को दिया एक और बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा 10 साल का विजिटर वीजा, नई गाइडलाइंस जारी