नई दिल्ली| भारत और कनाडा के संबंध जहां सुलझने का नाम नहीं ले रहे इसी बीच कनाडा से वायरल हुई एक वीडियो ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खालिस्तान समर्थक कह रहा है कि कनाडा उनका है, गोरे लोगों को इंग्लैंड या यूरोप चले जाना चाहिए| कनाडा की सड़कों पर ‘नगर कीर्तन’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खालिस्तान समर्थक सारी हदें पार करते हुए कनाडा के लोगों को आक्रमणकारी कहते और उनसे इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने की बात करते नजर आ रहे हैं। जुलूस में कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति को कहते सुना जा सकता है, “ये कनाडा है। ये हमारा अपना देश है। आप वापस जाओ।”
वीडियो पोस्ट करते हुए एक स्थानीय नागरिक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उसने लिखा, “खालिस्तानी सर्रे में मार्च करते हैं और दावा करते हैं कि हम कनाडा के मालिक हैं और गोरे लोगों को यूरोप और इजराइल वापस चले जाना चाहिए।” हम इन लोगों को अपनी विदेश नीति बनाने का अधिकार दे रहे हैं? वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कनाडा के लोग इसपर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल कनाडा ने भारत पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए थे जिसके बाद भारत और कनाडा के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।