कोलकाता| कोलकाता में एक सनसनीखेज घटना में तृणमूल कांग्रेस के एक पार्षद पर दिनदहाड़े गोली चलाने की कोशिश की गई। हालांकि, हमलावर की पिस्तौल फायर नहीं हो पाई जिससे पार्षद की जान बच गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पार्षद सुशंता गोष के पास पहुंचते हैं और उन पर फायर करने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनकी पिस्तौल लॉक होने के कारण गोली नहीं चल पाती। इसके बाद पार्षद गोष ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों का पीछा किया और पीछे बैठे शूटर को पकड़कर जमकर पीटा। स्थानीय लोगों ने भी पार्षद की मदद की और हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया। पार्षद सुशंता गोष ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ यह हमला किसने करवाया है। उन्होंने कहा, मैं 12 साल से पार्षद हूं और मुझे किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर को बिहार से बुलाया गया था। पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। स्थानीय सांसद माला रॉय और विधायक जावेद खान ने पार्षद गोष से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। टीएमसी