भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में ‘रोड रेज’ की एक घटना में उत्तर प्रदेश के मंत्री मनोहर लाल मन्नू के निजी सुरक्षा अधिकारी पर हमला करने और उसकी पिस्तौल छीनने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र वर्धमान ने शनिवार को बताया कि ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी गांव के पास शुक्रवार रात हुई इस घटना में आरोपी और उसके साथियों ने उत्तर प्रदेश के मंत्री के एक अन्य कर्मचारी की भी पिटाई की। वर्धमान के मुताबिक, आगरा से ललितपुर जा रहे मनोहर लाल का वाहन मध्य प्रदेश में ग्वालियर और डबरा के बीच राजमार्ग पर एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से लगे यातायात जाम में फंस गया।
उन्होंने बताया कि जाम से बचने के लिए मनोहर लाल का चालक वाहन को सड़क के दूसरी तरफ ले आया, जहां मंत्री के सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की एक बाइक सवार से जगह देने को लेकर कहासुनी हो गई। वर्धमान के अनुसार, कहासुनी के दौरान दोपहिया वाहन सवार और उसके साथियों ने सुरक्षा अधिकारी की पिस्तौल छीन ली और उसकी तथा एक अन्य कर्मचारी की पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि बाद में पिस्तौल बरामद कर ली गई। वर्धमान के मुताबिक, पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी बंटी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और घटना में मंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।