UBI के चौथी तिमाही में Q4FY23 का नेट प्रॉफिट 93% बढ़कर ₹2,782 करोड़ रहा, ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड देगा बैंक

व्यापार

मुंबई| पब्लिक सेक्टर लेंडर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने Q4FY23 यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के रिजल्ट्स अनाउंस कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 93.27% बढ़कर 2,782 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 1,440 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

नेट इंटरेस्ट इनकम 21.88% बढ़ी
मार्च तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल (YoY) 21.88% बढ़कर 8,251 करोड़ रुपए रही। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

CASA 11.17 लाख करोड़ रु रहा
चौथी तिमाही में बैंक का करेंट एंड सेविंग अकाउंट डिपॉजिट्स (CASA) साल-दर-साल (YoY) 4.47% बढ़कर 11.17 लाख करोड़ रुपए रहा। बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है।

ग्रॉस NPA 7.53% रहा
मार्च तिमाही के आखिरी में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) साल-दर-साल (YoY) आधार पर 358bps घटकर 7.53% हो गया। वहीं बैंक का नेट एनपीए (Net NPA) मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर 198bps घटकर 1.70% रह गया।

टोटल बिजनेस 19.27 लाख करोड़ रु रहा
बैंक का टोटल बिजनेस साल-दर-साल (YoY) आधार पर 10.23% बढ़ता। ग्रॉस एडवांसेस में साल-दर-साल (YoY) 13.05% और टोटल डिपॉजिट्स में 8.26% की ग्रोथ हुई है। वहीं 31 मार्च 2023 तक बैंक का टोटल बिजनेस 19.27 लाख करोड़ रुपए रहा। बैंक ने मार्च 2024 के लिए एडवांसेस में 10-12% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो फाइनेंशियल ईयर-23 के समान है। वहीं डिपॉजिट ग्रोथ में 8-10% ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जो पिछले अनुमान से कम है। बैंक ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) के लिए गाइडेंस 3% पर स्थिर रखा है। कंपनी के ग्रॉस एनपीए को 6% से कम पर लाने का प्लान है, जिसमें लगभग 12,000 करोड़ रुपए की गिरावट और 16,000 करोड़ रुपए की ग्रॉस रिकवरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *