MP में NIA व ATS की संयुक्‍त कार्रवाई, 11 संदिग्‍धों को पकड़ा

मध्‍य प्रदेश

भोपाल| राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और एंटी टेररिस्‍ट स्‍क्‍वाड (एटीएस) की संयुक्‍त टीम ने मंगलवार को मप्र में दबिश दी। टीम ने भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करते हुए 11 संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है। भोपाल से छह और छिंदवाड़ा से 05 संदिग्‍धों को उठाए जाने की सूचना है। भोपाल के ऐशबाग और पिपलानी थानों क्षेत्रों से तीन-तीन संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है।

भोपाल से इन्‍हें पकड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस ने ऐशबाग क्षेत्र में जवाहर कालोनी से शाहिद उर्फ सलमान अंसारी (30), बाग फरअत अफजा से शाहरुख (30) और बाग उमराव दूल्‍हा से वसीम (39) को हिरासत में लिया है। शाहिद पेंटिंग का काम करता है। शाहरुख दर्जी है और वसीम डीआइजी बंगले के पास चिंगारी पुनर्वास केंद्र में काम करता है। वहीं पिपलानी से जिम ट्रेनर यासिर, कोचिंग सेंटर चलाने वाले सामी के अलावा एक और आरोपित को टीम ने हिरासत में लिया है। भोपाल से कुल सात लोगों को पकड़ा गया था, जिनमें से एक को छोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी संदिग्‍ध एचयूटी (हिज्ब उत तहरीर) नामक कट्टरपंथी इस्‍लामिक संगठन से जुड़े थे। इनके पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण, धार्मिक साहित्य, मोबाइल, लैपटाप आदि उपकरण जब्त किए गए हैं। इस संगठन का मुख्यालय लंदन में है। नोटबंदी के समय में इस संगठन की गतिविधियां बढ़ी थी। हैदराबाद में भी कार्रवाई की सूचना मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *