MP बोर्ड 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी, रिजल्ट की वेबसाइट rskmp.in पर जाएं

मध्‍य प्रदेश

आठवीं और परीक्षा में 87 हजार शासकीय, 24 हजार अशासकीय विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में एक हजार से अधिक मदरसों के 24 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद ये परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कराई थी।

मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए। इसमें 5वीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत और 8वीं का रिजल्ट 76.09 प्रतिशत रहा। विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/ पर देख सकते हैं। एमपी 8वीं की परीक्षा में डिंडौरी जिला टाप पर, मध्य प्रदेश 8वीं की परीक्षा में डिंडौरी जिला 95.87 प्रतिशत के साथ टाप पर रहा।

एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत रहा, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें 82.27 प्रतिशत विद्याथी सफल रहे। असफल छात्र छात्राओं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह आयोजित होगी, पांचवी व आठवीं में की परीक्षा में असफल छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, उनकी दोबारा परीक्षा जूना के अंतिम सप्‍ताह में होगी।

सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर
कक्षा पांचवी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 84.34 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट रहा 79.07 प्रतिशत व मदरसा का रिजल्ट रहा 62.62 प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा। भोपाल में कक्षा पांचवी का 82.2 7 प्रतिशत तथा कक्षा आठवीं का रिजल्ट रहा 76.09 प्रतिशत रहा | कक्षा 08वीं का रिजल्ट रहा 76.09 प्रतिशत रहा। बीते साल कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत था। इस बार 7प्रतिशत की रिजल्ट में गिरावट हुई है।

कक्षा पांचवी में नरसिंहपुर रहा अव्‍वल
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में पांचवीं के परिणाम जारी किए, इसमें नरसिंहपुर जिला सबसे अव्‍वल रहा। 98.4 रहा, दूसरे स्‍थान पर डिंडोरी व तीसरे पर अनूपपुर रहा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में पांचवीं और आठवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी किए।

MP Board Result 2023: How to Check
आधिकारिक वेबसाइट- rskmp.in पर जाएं
होमपेज पर एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें
एमपी बोर्ड 5वीं या 8वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
चेक करें और डाउनलोड करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *