‘शकुनि मामा’ की तबीयत स्टेबल और खतरे से बाहर, भतीजे ने दिया एक्टर गुफी पेंटल का हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड मनोरंजन मुंबई

Mumbai : टीवी के बड़े स्टार और ‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ फेम एक्टर गुफी पेंटल की बीते दिनों तबियत खराब हो गई थी, जिसके बात उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. एक्टर को हार्ट और किडनी से जुडी परेशानी हो रही थी, और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गुफी को 31 मई के दिन हॉस्पिटल लाया गया था और तब से उनकी तबियत में सुधार नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को उनके भतीजे हितेन पेंटल ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि एक्टर की हालत में कोई सुधार नहीं है, लेकिन अब वो स्टेबल और खतरे से बाहर हैं. अभी उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. फैंस लगातार उनकी हेल्थ को लेकर दुआएं कर रहे हैं.

कब होंगे डिस्चार्ज?
एक्टर गुफी पेंटल पिछले 6 -7 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. 78 साल की उम्र में हार्ट और किडनी के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा. हितेन ने आगे बताया कि अभी उन्हें डॉक्टर के पास देखभाल के लिए रखा गया है. जैसे ही स्थिति में सुधार होगा, गुफी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. दरअसल एक्टर गुफी मुंबई के अंधेरी वेस्ट के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.

एक्ट्रेस टीना घई ने दी थी जानकारी
एक्टर गुफी पेंटल की तबियत खराब होने की जानकारी तब सामने आई थी जब एक्ट्रेस टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने गुफी पेंटल की फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘गुफी पेंटल जी तकलीफ में हैं, प्रार्थना की कीजिए.’ एक्टर गुफी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 की फिल्म ‘रफ्फू चक्कर’ से किया था. जिसके बाद वो कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी महाभारत के कैरेक्टर ‘शकुनि मामा’ से याद किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *