कॉमनवेल्थ की इंटरनेशनल रेफरी ने बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराए बयान, बोले- उनके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है

खेल देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| अंतरराष्‍ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह के बयान से विश्‍व कुश्‍ती संघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ में जगबीर सिंह ने बताया है कि बृजभूषण और महिला पहलवान अगल-बगल खड़े थे। महिला पहलवान ने धक्का दिया। फिर कुछ बोलकर वहां से चली गई। वह कुछ असहज नजर आ रही थी। बृजभूषण पहलवानों को हाथ से छू रहे थे। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं। बृजभूषण के खिलाफ 6 बालिग महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया गया है।

2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। दिल्ली पुलिस को दिए बयान में अनीता ने कहा कि महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। वो पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी। बृजभूषण सिंह पर लगाए यौन शोषण के आरोपों को वापस लेने वाली नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने यौन शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी के साथ हुए कथित अन्याय का बदला लेने के लिए उन्होंने ऐसा किया। नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि अच्छा यही है कि सच कोर्ट की बजाय अभी सामने आ जाए। सरकार ने मेरी बेटी के मामले में निष्पक्ष जांच करने का वादा किया है। इसलिए मैं अपनी गलती सुधार रहा हूं। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर की। दिल्ली पुलिस ने वीडियो पेश कर कहा कि पहलवान नारे लगाते नहीं दिख रहे, उन्होंने अभद्र भाषा का कोई अपराध नहीं किया। अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।

उधर, नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के बयान बदलने के मामले में पहली बार डब्‍ल्‍यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण ने चुप्पी तोड़ी है। बृजभूषण ने कहा कि सभी विषय कोर्ट के सामने हैं। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। चार्जशीट दाखिल होने दीजिए। मुझे नहीं लगता कि मुझे अब कुछ कहना चाहिए। अगर बोलना उचित होगा तो बोला भी जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि नाबालिग पीड़िता के पिता ने कैंप के दौरान चयन के लिए अनदेखी किए जाने के बाद बदला लेने के लिए पॉक्‍सो शिकायत दर्ज की है। इस पर बृजभूषण ने कहा कि यह कोर्ट का काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *