नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीनचिट, कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, दूसरे यौन शोषण मामले में चार्जशीट दाखिल

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में भारतीय कुश्ती संघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को दिल्‍ली पुलिस की क्लीन चिट मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस की 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस के मामले में दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।

बता दें कि 21 अप्रैल को डब्‍ल्‍यूएफआई के पूर्व अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 28 अप्रैल को दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थी। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा है कि जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पॉक्सो मामले में हमने पीड़ित के पिता और स्वयं पीड़ित के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने के लिए कोर्ट से अपील की है।

नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान बदल दिए। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं हुआ, बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कोर्ट तय करेगा कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस चलेगा या नहीं। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि 6 बालिग पहलवानों के केस में हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की है। विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत चार्जशीट दायर की गई है। इस केस की अगली सुनवाई 22 जून को होगी।

बता दें कि इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली स्थित घर के आगे भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। दरअसल, यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ चल रही जांच में चार्जशीट दायर करने की गुरुवार को अंतिम तिथि थी। जिसके बाद ही दिल्ली पुलिस 1000 पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची है। अपनी जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती फेडरेशनों को भी लिखा है और बृजभूषण के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर उनसे विस्तृत जानकारी मांगी है। हालांकि इस पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है। कुश्ती फेडरेशनों को जो नोटिस भेजे गए हैं, उनमें उन जगहों की तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज मांगे गए हैं, जहां मैच के दौरान महिला पहलवान ठहरी हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *