आदिपुरुष फिल्म विवादों में घिरी, दिल्ली HC में याचिका दाखिल, आपत्तिजनक सीन्‍स हटाने की मांग

बॉलीवुड मनोरंजन


फिल्‍म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों में आ गई है। करीब 500 करोड़ की लागत से बनी दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म लोगों को काफी उम्‍मीदें थीं। लेकिन कई शहरों में लोग पूरी फिल्‍म देखे बिना ही हॉल से निकल गए। फिल्म की कहानी, डॉयलॉग, विजुअल्स को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। दर्शकों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया और आपस की बातचीत में निकाल रहे हैं। आदिपुरुष, फिल्म के लेखक मनोज मुतंसिर सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में हैं। इन सबके बीच आदिपुरुष कानूनी पचड़े में भी फंस गई है। हिंदू सेना ने इस फिल्‍म के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

दिल्ली हाईकोर्ट में आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म की वजह से रामायण, भगवान श्रीराम और देश की संस्कृति का मजाक बन रहा है। साथ ही फिल्म पर कई आरोप लगाए गए। दिल्ली हाईकोर्ट में दायर हुई इस याचिका में संगठन ने फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स हटाने की मांग की है। याचिका में कहा गया कि फिल्म में ‘रामायण’, भगवान राम और हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि ‘आदिपुरुष’ में रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान के सीन रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के विपरीत हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि आदिपुरुष फिल्म जो साथी देखकर आए है सभी का कहना है कि यह अत्यंत खराब फिल्म है। फ़िल्म ने विषय और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। फिल्म में भक्ति, मर्यादा और गंभीरता का अभाव है। ओछापन है। बड़े पर्दे पर भव्य व दिव्य रामचरित्र को देखने की प्रतीक्षा अभी लंबी चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *