US प्रेसिडेंट ने WH में मोदी के लिए होस्ट किया डिनर, PM ने बाइडेन को घी-नमक, फर्स्ट लेडी को डायमंड गिफ्ट किया

अंतर्राष्ट्रीय अमेरिका दुनिया देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

वर्जीनिया (वाशिंगटन): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने व्‍हाइट हाउस में एक प्राइवेट डिनर होस्‍ट किया। अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार को रात करीब 9 बजे पीएम मोदी प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी (जिल बाइडेन) ने उनका स्वागत किया। डिनर में मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को शामिल किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। राष्ट्रपति बाइडेन को ’10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद’ किताब के फर्स्ट एडिशन के साथ ही एक खास बॉक्स गिफ्ट किया।

बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दीया के साथ छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 गिफ्ट्स हैं। यह बॉक्‍स मैसूर के चंदन से बना है, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। व्‍हाइट हाउस में आयोजित प्राइवेट डिन में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भी उपस्थित थे। बाइडेन को गिफ्ट किए गए खास बॉक्स में पंजाब का घी, गुजरात का नमक, उत्तराखंड का चावल, महाराष्ट्र का गुड़, तमिलनाडु का तिल, राजस्थान के कारीगरों के हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, राजस्थानी कारीगरों का बनाया 99.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी का सिक्का, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों का बनाया हुआ चांदी का नारियल और कर्नाटक के मैसूर के चंदन का टुकड़ा, है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी पीएम मोदी को तोहफा गिफ्ट किया। बाइडेन ने मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट की। इससे पहले भारतीय समय के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे, पीएम मोदी ने जिल बाइडेन के साथ अलेक्जेंड्रिया (वर्जीनिया) में नेशनल साइंस फाउंडेशन का भी दौरा किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका दो ऐसे इन्क्लूसिव देश हैं जो सस्टेनेबल ग्रोथ का इंजन बनेंगे। इस दौरान अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *