सर्वदलीय बैठक के बीच भीड़ ने मणिपुर में मंत्री के गोदाम में आग लगाई, जलकर खाक

देश मणिपुर राष्ट्रीय

इंफाल: मणिपुर हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह सर्वदलीय बैठक ले रहे हैं। इस दौरान शनिवार को राज्य सरकार के मंत्री एल सुसींद्रो के घर पर भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ ने उनके निजी गोदाम और वहां खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी। मौके पर तुरंत सुरक्षा बल पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने मंत्री के घर में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को भगाया और आग पर काबू पाया। सुसींद्रो मैतेई समुदाय से आते हैं। वे कंज्यूमर एंड फूड अफेयर्स और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मंत्री हैं। भीड़ ने पूर्वी इंफाल में साजीवा जेल के पास स्थित भाजपा दफ्तर में भी आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के करोड़ों रुपए के पाइप रखे हुए थे, जो जलकर खाक हो गए। उधर, मणिपुर में 52 दिनों से जारी हिंसा को लेकर शनिवार को दिल्ली में ऑल पार्टी मीटिंग चल रही है।

बैठक में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आप सांसद संजय सिंह, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा, एनसीपी महासचिव नरेंद्र वर्मा, मणिपुर के एनसीपी चीफ सोरन इबोयिमा और सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिटास समेत कई विपक्षी नेता भी पहुंचे हैं। बैठक में तृणमूल कांग्रेस ने मणिपुर में अगले हफ्ते ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि अब तक केंद्र सरकार का रुख अनदेखी का रहा है। अब इसमें बदलाव की जरूरत है। वहीं, सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम ने ट्वीट कर अमित शाह से पूछा है कि उनकी पार्टी को मीटिंग में क्यों नहीं बुलाया गया।

इस बैठक से पहले शनिवार को कांग्रेस ने भाजपा पर फिर निशाना साधा। जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर कहा कि मणिपुर 52 दिनों से जल रहा है और गृहमंत्री ने अब जाकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अगुआई पीएम मोदी को करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने अब तक चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि 2002 से 2017 के बीच तीन बार सीएम रहकर मणिपुर को विकास और शांति की राह पर लेकर आने वाले ओकराम इबोबी सिंह इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से पक्ष रखेंगे। उनके अनुभव और गहरे ज्ञान को देखते हुए सभी को गंभीरता से उनकी बात सुननी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *