PM मोदी 8 जुलाई को आएंगे बीकानेर, ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का करेंगे लोकार्पण, राजस्थान के 5 जिले जुड़ेंगे

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में 20 हजार करोड़ से बने ग्रीन एक्‍सप्रेस हाईवे का लोकार्पण करने 8 जुलाई को आएंगे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में पीएम मोदी की नौरंगदेसर के पास बड़ी आमसभा होगी। इसे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का पश्चिमी राजस्थान में शंखनाद भी माना जा रहा है। वहीं, उदयपुर में भी उनकी यात्रा बीकानेर के बाद प्रस्तावित है। प्रदेश के लगभग हर कोने में प्रधानमंत्री चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले अलग-अलग सभाएं कर सकते हैं। ये सभाएं विभिन्न कार्यों के लोकार्पण समारोह से जुड़ी रहेंगी।

ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे के कारण अमृतसर से जामनगर के बीच 23 घंटे का सफर घटकर महज 12 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे से राजस्थान के 5 जिले भी जुड़ेंगे। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर जिलों से गुजरेगा। बीकानेर से जोधपुर, बाड़मेर व जालोर के बीच का समय भी कम हो जाएगा। यह 6 लेन हाईवे पंजाब के अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 किलोमीटर दूरी को तय करता है। इस हाईवे की कुल लागत 20 हजार 868 करोड़ रुपए हैं। यह हाईवे 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड परियोजना है। यह प्रोजेक्ट अमृतसर, बठिंडा, सनारिया, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औद्योगिक केंद्रों को आपस में जोड़ता है।

केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि आठ जुलाई को प्रधानमंत्री ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे के साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कराए गए अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। भारतमाला योजना के अंतर्गत 820.26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रायसिंहनगर-अनूपगढ़-पूगल तक की 162.46 किलोमीटर लंबी सड़क, खाजूवाला से पूगल होते हुए सीधे बाप की ओर जाने वाले नए सड़क मार्ग, खाजूवाला-पूगल-बाप तक 895 करोड़ की लागत से 212 किलोमीटर लंबी सड़क का पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *