हरभजन ने पाकिस्तान के बाबर आजम को बताया बच्चा, कहा- विराट कोहली ग्रेट खिलाड़ी है

क्रिकेट खेल

पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर इस सवाल को उठाया जाता है कि विराट कोहली बेहतर हैं या फिर बाबर आजम. यही सवाल हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से पूछ लिया. बाबर और विराट पर हरभजन सिंह ने शोएब से सवाल पूछ लिया. इस पर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और बाबर आजम अभी ऐसे ही खिलाड़ी बनने की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा रखी गई कोई भी मांग आईसीसी ने नहीं मानी. भारत के साथ अहमदाबाद में लीग मैच पाकिस्तान की टीम नहीं खेलना चाहती थी लेकिन उसे अब यहां खेलना होगा. आईसीसी द्वारा मांग ठुकराने से पाकिस्तानी फैंस दुखी हैं और उस पर हरभजन सिंह ने नमक रगड़ दिया है.

हरभजन सिंह ने भी इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा, जो शोएब अख्तर ने बताया है वो बिल्कुल सही है. विराट कोहली जो हैं वो दुनिया के महान खिलाड़ियों की सूचि में शामिल हो चुके हैं जबकि बाबर आजम को अभी वहां पहुंचने के लिए काफी ज्यादा काम करना है. बाबर भी महान खिलाड़ी बन जाएंगे क्योंकि वो खिलाड़ी बहुत ही अच्छे हैं. हरभजन सिंह ने कहा बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे हैं लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है. शोएब अख्तर ने इस पर अपनी राय देते हुए बताया कि देखिए बाबर टी20 क्रिकेट में भी काफी कोशिश कर रहे हैं. इस फ़ॉर्मेट में बहुत ही स्लो खेलते हैं, उनके पास टी20 वाला खेल नहीं है लेकिन फिर भी कोशिश करते हैं.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 100 वनडे में 5089 रन बनाए हैं. जिसमें कुल 18 शतक जमाए हैं. 47 टेस्ट में बाबर ने 9 सेंचुरी की सहायता से 3696 रन बनाए हैं जबकि टी20 में बाबर के नाम तीन शतक हैं. विराट कोहली 109 टेस्ट मैचों में 28 शतक की मदद से 8479 रन बनाए हैं. 274 वनडे में 46 शतक जमाते हुए विराट ने 12898 रन बनाए हैं. टी20 में कोहली के नाम एक शतक है. विराट कोहली और बाबर आजम के बीच फैंस को बहुत जल्द ही मुकाबला देखने को मिलेगा. सितंबर में एशिया कप और फिर भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों को खेलना है. एशिया कप के मुकाबले की तारीख अब तक सामने नहीं आई है जबकि 15 अक्टूबर 2023 को विश्व कप में दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *