Delhi के तीस हजारी court के बाहर फायरिंग, वकीलों के बीच बहस के बाद चली गोलियां

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर के बाहर बुधवार को गोलीबारी हुई. पुलिस ने बताया कि वकीलों के बीच बहस हुई, जिसके बाद गोलियां चलाई गईं. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया गया है कि वकीलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद हवाई फायरिंग की गई. मौके पर हालात को काबू करने के लिए पुलिस बल मौजूद है.

वकीलों के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में संकरी गली से गुजरते हुए वकीलों को देखा जा सकता है. गली के चौराहे पर वकीलों की भीड़ जमा है, तभी इस भीड़ में से एक हाथ में पिस्तौल उठती हुई नजर आ रही है. गोली चलाने के बाद शख्स को पीछे जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को देखने से ये मालूम पड़ रहा है, जैसे सभी वकील एक-दूसरे को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि गोली चलने के दौरान कोई भी डर के इधर-उधर नहीं भागता है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वकीलों के दो ग्रुप के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसी दौरान जब कहा-सुनी बढ़ने लगी, तो एक वकील ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं. अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

बार काउंसिल के अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की है. उनका कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी. ये भी पता लगाया जाएगा कि जिस हथियार से गोलीबारी की गई है, क्या वो लाइसेंस है या नहीं. मनन का कहना है कि अगर हथियार का लाइसेंस होता भी है, तो फिर भी किसी वकील को उसे इस तरह से अदालत परिसर के भीतर या बाहर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है. दिल्ली पुलिस ने बताया आज दोपहर 1.35 बजे के करीब सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के पास गोली चलने की जानकारी मिली. जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो मालूम चला कि व कीलों के दो ग्रुप के बीच झड़प हुई, जिसके बाद हवाई फायरिंग की गई. कोई भी घटना में घायल नहीं है. हालात काबू में हैं. कानू नी कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली की कई अदालतों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. अप्रैल में एक वकील ने साकेत कोर्ट में एक महिला को गोली मार दी थी. इससे पहले रोहिणी कोर्ट में भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *