राहुल गांधी के समर्थन में 12 जुलाई को “मौन सत्याग्रह” करेंगे कांग्रेस नेता

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली: राहुल गांधी के सपोर्ट में कांग्रेस के नेताओं ने कमर कस ली है. जैसा कि, आप जानते ही हैं. मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने के फैसले को गुजरात हाई कोर्ट ने बरकरार रखा है और कांग्रेस नेता को कोई राहत नहीं दी है. राहुल को लेकर 7 जुलाई को आए गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया और इसे बीजेपी की चाल बताया. राहुल गांधी के समर्थन में देशभर के कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. जयपुर में प्रदेश कार्यलय में भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि, अब कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के समर्थन में बड़ा अनशन करने जा रही है.

12 जुलाई को देशभर में मौन सत्याग्रह किया जाएगा. जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय मौन सत्याग्रह रखा गया है. जिसमें प्रदेश के मंत्री, विधायक, और सभी नेता शामिल होंगे. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, राज्य प्रभारियों और पार्टी के अग्रिम संगठनों एवं विभागों के प्रमुखों को पत्र भेजकर कहा है कि, वे सुनिश्चित करें कि मौन सत्याग्रह के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हों. वेणुगोपाल ने कहा कि यह समय एकजुट होने और यह बताने का है कि सच और न्याय की लड़ाई में राहुल गांधी अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ लाखों कार्यकर्ता और करोड़ों नागरिक खड़े हैं. आपको बता दें कि, अब राहुल गांधी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि ‘‘मौन सत्याग्रह’’ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित सभी विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगणों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *