नई दिल्ली| बागेश्वर धाम सरकार की ग्रेटर नोएडा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है. बाबा के प्रवचन से ज्यादा इस वक्त कथा स्थल पर भगदड़ मचने और महिलाओं के साथ गलत व्यवहार होने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 12 जुलाई को मची भगदड़ में कई श्रंद्धालु घायल हो गए. तो वहीं एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसकी खूब आलोचना हो रही है. वायरल वीडियो में, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तक पहुंचने के लिए एक महिला दर्शक दीर्घा से उठकर सुरक्षा घेरे के अंदर जंप मारकर पहुंच जाती है. ऐन मौके पर होता कुछ वैसा है, जो सबको चौंका देता है. बाबा का सेवादार महिला को उठाकर रेंलिग से दूसरी तरफ फेंक देता है. जब सेवादार महिला को उठाकर रेलिंग के दूसरी तरफ फेंक रहा था तब वहां एक दरोगा भी मौजूद था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए सूरजपुर थाने में एफआईआर दर्ज की. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि, सब इंस्पेक्टर रमाशंकर उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि, श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर बाबा की भक्त एक किशोरी सुरक्षा घेरे के अंदर जंप मारकर पहुंच जाती है, लेकिन वहां पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और अन्य लोग किशोरी को बाबा तक पहुंचने से रोकते हैं. इस दौरान एक भगवाधारी युवक महिला को उठाकर सुरक्षा घेरे से बाहर फेंक देता है. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुरक्षा घेरे के अंदर पहुंचे एक किशोरी को बैरिकेडिंग से ऐसे फेंका जा रहा है जैसे कूड़े की वह पोटली हो. इस घटना के बाद से लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि, धन्य हैं, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, जिनकी नाक के नीचे उनके गुंडे ऐसा अपमानजनक काम कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग यह पूंछ रहे हैं कि, आखिर किशोरी ने ऐसी क्या गलती की सुरक्षा में तैनात लोगों ने उसे ऐसी सजा दी? ये तो आप जानते ही हैं एमपी के छत्तरपुर जिले के बाबा बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता देश और दुनिया में चरम पर है. उनके चाहने वालों में बाबा तक पहुंचने का जुनून सवार है. पिछले नौ जुलाई से उनका ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा हो रही है. यह कथा 16 जुलाई तक चलेगी. इस बीच उनके कथा पंडाल का लोगों को झटका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पंडित धीरेंद्र कृष्ण तक पहुंचने की कोशिश कर रही किशोरी को उनके लोगों ने एक सामान की तरह बाहर फेंक दिया. अब लोग कह रहे हैं यह तो दिल दुखाने वाली बात है.