नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान सहित देश के 20 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को दिल्ली में यमुना का वाटर लेवल कम हुआ। यमुना नदी का जलस्तर घटकर 207.38 मीटर पर आ गया। इसके अभी और कम होने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है। उज्जैन, बैतूल, देवास और छिंदवाड़ा में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है, जबकि इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 29 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में घग्घर नदी में आ रहे पानी ने चिंता बढ़ा दी है। 23 गांव खाली कराए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई से एक नया वेदर सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके कारण बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़ एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में तबाही के बाद शनिवार से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण 868 सड़कें पांच दिन से बंद पड़ी है। भारी बारिश ने 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। बिहार के 26 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट है। 15 से 20 जुलाई के बीच मानसून कमजोर रहने की भी बात कही गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछ स्थानों पर तेज धूप होगी। बिहार के अलग-अलग जिलों में 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में बारिश का अलर्ट है। चंडीगढ़ व आसपास के इलाकों रोपड़, एसबीएस नगर, लुधियाना, होशियारपुर में बारिश की आशंका है। वहीं 16 से 19 जुलाई तक पंजाब में रुक-रुक कर बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है। पंजाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। राजधानी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में यमुना नदी में बने ड्रेनेज का रेगुलेटर टूट गया था। इसे शुक्रवार रात सेना की मदद से ठीक कर दिया गया। आईटीओ बैराज का एक गेट भी खोल दिया गया। यमुना बाजार, लाल किला, आईटीओ, बेला रोड और आसपास के इलाकों में पानी भरा हुआ है।