दिल्ली बारिश से कई इलाकों में पानी भरा, 1 करोड़ रुपये के बैल को बचाया गया, UP में 10 लोगों की मौत

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना का जलस्‍तर घटना शुरू हो गया है। रविवार सुबह नौ बजे तक यमुना का वाटर लेवल घटकर 205.98 पर आ गया था। रविवार को दिल्‍ली में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। शनिवार की रात तीन घंटे में 11 मिली बारिश हुई। उधर, उत्तर प्रदेश में बीते 36 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई। इनमें से 2 की मौत डूब ने और 7 की मौत बिजली की चपेट में आने के चलते हुई। शनिवार रात बारिश के बाद राजधानी दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी भर गया। पेड़ों के उखड़ कर गिरने से कई सड़कें ब्लॉक हो गईं। पुलिस ने कई रास्तों पर न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

एनडीआरएफ ने बताया कि बीते 2-3 दिनों में दिल्ली-एनसीआर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 912 पशुओं समेत 6345 लोगों को बचाया गया। बचाए गए पशुओं में देश का सबसे महंगा बैल प्रीतम भी शामिल है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार सुबह से ही सीकर और अलवर सहित कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। कल से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से 18-19 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में अगले एक सप्ताह बारिश होगी। मध्य प्रदेश के 31 जिलों में रविवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी में वज्रपात यानी आकाशीय बिजली भी गिर सकती है जबकि भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *