मेवात एक बार फिर दंगों की आग से जला, हरियाणा के मेवात में शोभायात्रा पर पथराव, दो गुट आपस में भिड़े

देश राष्ट्रीय हरियाणा

नूह| हरियाणा के हरियाणा के नूह में शोभा यात्रा पर सोमवार को पथराव होने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई. यह शोभायात्रा बजरंग दल ने निकाली थी जिस पर पथराव हुआ। इसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए । उन्होंने गाड़ियों को आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार नुंह में बृज मंडल यात्रा नगर मंदिर से जैसे ही चली तो खेडला गांव के पास यात्रा पर पथराव हो गया।

जिसके बाद दोनों तरफ से लोग भड़क गए। दोनों गुटों के बीच को भिड़ंत हुई. उन्होंने गाड़ियों में आग लगाकर जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल कितने लोग चोटिल हैं । और कितनी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इसकी जानकारी नहीं मिली है । नेशनल हाईवे 248 पर एक तरफ पुलिस है तो दूसरी तरफ विशेष समुदाय के लोग खड़े हुए थे। आने जाने वाले हर गाड़ी पर उपद्रवी पथराव कर रहे थे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन इंटरनेट सेवा बंद करने के विचार कर रहा है।

दरअसल राजस्थान में जुनेद नसीर हत्याकांड के आरोपी ने मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उसने मेवात आकर यात्रा में शामिल होने की बात कही । उस दिन कुछ लोग 2 दिन से इस वीडियो का विरोध कर रहे थे। मोनू मानेसर के वीडियो को लोगों ने चुनौती की तरह लिया। जैसे ही बजरंग दल की भगवा यात्रा मेवात के नल्हड महादेव मंदिर से निकला तो झंडा पार्क तक पहुंची तो दो गुटों में पथराव हो गया।

दोनों गुट आपस में भिड़ गए

उन्होंने गाड़ियों के शीशे तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी । उन को आग के हवाले कर दिया। इसके इलाके में तनाव की स्थिति होने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं।

मोनू मानेसर का वीडियो हुआ था वायरल

दरअसल भरतपुर जिले में घटामीका गांव के 2 मुस्लिम युवकों को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जला दिया गया था। इस मामले में मोनू मानेसर पिछले 5 महीने से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी । वीडियो जारी कर मोनू मानेसर ने मेवात में होने की बात कही। महा रैली में शामिल होने के लिए लोगों को न्योता दिया । उसने यहां तक कहा कि वह इस रैली में खुद भी शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *