सड़क पर गिरा स्कूटी सवार’, राहुल ने पास जाकर पूछा- आपको चोट तो नहीं लगी?’ तुरंत की मदद

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अपने घर से निकले तो उनकी गाड़ी अचानक रुक गई। वो जब 10 जनपथ इलाके से गुजर रहे थे तो तभी उन्होंने देखा कि एक स्कूटी सवार शख्स गिर गया है। उसे देखकर राहुल अपनी गाड़ी से उतरे और उस शख्स को उठाया। इसके बाद उससे हाल समाचार पूछकर वह अपनी गाड़ी में सवार होकर संसद की ओर चले गए।

दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी अपने घर से संसद के लिए निकले तभी उनके सामने रास्ते में एक स्कूटी सवार गिर गया। जिसे देखते ही राहुल गांधी फौरन अपनी गाड़ी से उतरे और उस शख्स के पास पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल पूछा। राहुल ने पूछा कि आपको चोट तो नहीं लगी? जब स्कूटी सवार ने कहा कि वो पूरी तरह ठीक है तो इसके बाद वो कार पर बैठकर संसद के लिए रवाना हो गए।

राहुल गांधी ने स्कूटी सवार की मदद की
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “आपको चोट तो नहीं लगी?” रास्ते में जाते समय राहुल गांधी जी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है। वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा। जननायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *