3 और की मौत, 4 दिन में 73 पर टूटा काल, मानसून सीजन के बीच 330 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

देश हिमाचल प्रदेश

शिमला| हिमाचल में आई आपदा के बीच तीन नई मौतें दर्ज की गई है। इन मौतों के साथ पिछले चार दिनों में प्रदेश में हुई मौतों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है। गुरुवार को शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी के पास हुए हादसे में एक और शव बरामद किया गया है। इसी के साथ ही पिछले चार दिनों में शिमला में मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। वहीं, दो मौतें गुरुवार को चंबा जिला में दर्ज की गई हैं। इन मौतों के साथ पूरे प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान लोगों की मौतों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है। चार दिनों में सबसे ज्यादा 22 मौतें शिमला में दर्ज की गई हैं। मंडी जिला में 17 और सोलन जिला में 10 लोगों की मौत हुई है। सिरमौर जिला में चार, ऊना में तीन, बिलासपुर में एक, चंबा में तीन, हमीरपुर में चार, कांगड़ा में तीन, किन्नौर जिला में दो और कुल्लू में चार मौतें हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी भी 38 लोग लापता हैं और 318 लोग घायल हुए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश भर में पिछले चार दिनों के भीतर 388 लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मॉनसून सीजन के अंदर पूरी तरह से तबाह मकानों की संख्या 1764 हो गई है। जो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनका आंकड़ा 7500 को पार कर गया है। मॉनसून में हिमाचल प्रदेश के कुल 7482 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। इनमें लोक निर्माण विभाग को 2491 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं, जलशक्ति विभाग को 1842 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बिजली बोर्ड को 1505 करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन है। इसके अलावा बागबानी विभाग को 144 करोड़, शहरी विकास विभाग को 88 करोड़, कृषि विभाग को 256 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 356 करोड़, शिक्षा विभाग को 118 करोड़, मत्स्य विभाग को 13 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 44 करोड़ और अन्य विभाग को 82 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा 292 दुकानों और 3909 गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है।

आज से फिर सक्रिय होगा मानसून

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मॉनसून फिर सक्रिय होगा। हालांकि शुक्रवार को भारी बारिश को कोई अलर्ट नहीं है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती हैं। 18 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए प्रदेश भर के 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिला को छोडक़र बाकी सभी जिले शामिल हैं।

प्रदेश भर में हफ्ते में 111 फीसदी ज्यादा बरसे मेघ

हफ्ते में बारिश की बात करें, तो हिमाचल में 135.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है यानी 111 प्रतिशत ज्यादा मेघ बरसे हैं। बिलासपुर में 261.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि चंबा में 94.3, हमीरपुर 365.6, कांगड़ा 386, किन्नौर 15.6, लाहुल-स्पीति 3.7, मंडी 437.3, शिमला 152.9, सिरमौर 95.7, सोलन 190.5, ऊना 177 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *