अलग-अलग राज्यों में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

व्यापार

नई दिल्ली। सितंबर माह में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो अभी से प्लानिंग कर लें, क्योंकि देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों में कुल 16 दिन अवकाश रहेंगे। ऐसी परिस्थिति में आपका बैंक से जुड़ा हुआ काम प्रभावित हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय अवकाश को शामिल करते हुए सितंबर महीने के लिए हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी गई है। RBI की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, सभी पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंक, प्राइवेट सेक्टर के बैंक, विदेशी बैंक और सहकारी बैंक स्थानीय त्योहारों के साथ नेशनल हॉलीडे और रीजनल हॉलीडे पर भी बंद रहेंगे।

यहां देखें पूरी लिस्ट

6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर, 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश।

9 सितंबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद।

10 सितंबर, 2023- रविवार के कारण देशभर में बैंक अवकाश।

17 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद।

18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद।

19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद।

20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद।

22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद।

23 सितंबर, 2023-चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद।

24 सितंबर, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद।

25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश।

27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद।

28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद।

29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *