शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 मंत्रियों ने ली शपथ

भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। तीन अलग-अलग क्षेत्रों पर फोकस के साथ तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया है। शनिवार सुबह भोपाल स्थित राजभवन में मंत्रि परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीन विधायकों- गौरी शंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला औ राहुल सिंह लोधी को मंत्री पद की शपथ दिलाई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 1 पद अब भी खाली है। शिवराज कैबिनेट में अब 33 मंत्री हो गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान मंच पर एक साथ पहुंचे। मंच पर गौरीशंकर बिसेन, राहुल लोधी और राजेंद्र शुक्ल भी थे। राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल पटेल ने तीनों को शपथ दिलाई। ब्राह्मण नेता और विंध्य क्षेत्र के रीवा से विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल क्षेत्र के बालाघाट से विधायक और एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया गया है।
तीन नए मंत्री बनाए जाने के बाद अब शिवराज चौहान कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 34 हो गई है। राज्य कैबिनेट में CM के साथ 35 मंत्रियों की जगह है। मुख्यमंत्री चौहान की कैबिनेट का विस्तार आखिरी बार 2021 में हुआ था। कैबिनेट विस्तार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल को मेट्रो की सौगात देने जा रहे हैं। यहां मेट्रो ट्रोन का ट्रायल रन अगले महीने सितंबर में किया जाएगा। स्मार्ट पार्क के पास रखे गए मॉडल का सीएम चौहान बटन दबाकर आज अनावरण करेंगे।
मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनती है। प्रत्‍येक कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। इस कोच की लागत करीब 5 करोड़ रुपए है। माडल कोच पटरी पर तो नहीं दौड़ सकेगा, लेकिन इसमें सब कुछ असली जैसा ही रहेगा। इसको आमजन न सिर्फ देख सकेंगे बल्कि अनुभव भी ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *