मेजर आशीष को लेने सेना के जवान पहुंचे तो कहा- आतंकियों को मारकर ही जाऊंगा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

पानीपत| पानीपत के मेजर आशीष धौंचक अनंतनाग में टीम के साथ मिशन पर थे। घने जंगलों के बीच आतंकियों से मुठभेड़ चल रही थी। इसी बीच उनकी जांघ में गोली लग गई। आर्मी की मेडिकल टीम आई और उन्हें इलाज के लिए ले जाना चाहा।मेजर आशीष ने कहा- मैं आतंकियों को मारकर ही जाऊंगा। वे घायल हालत में ही आतंकियों से भिड़ते रहे। करीब 10 घंटे तक उनके पैर से खून बहता रहा। इससे हालत बिगड़ती चली गई। लड़ते-लड़ते उनकी हालत नाजुक हो गई और वे शहीद हो गए। मेजर आशीष की दिलेरी और देश सेवा के प्रति इस जज्बे का खुलासा मेजर आशीष के दोस्त विकास ने किया। उन्होंने कहा कि मैंने आशीष के साथ केंद्रीय विद्यालय में 9वीं से 12वीं क्लास तक पढ़ाई की। स्कूल टाइम से ही आशीष के मन में हर वक्त बस देश सेवा का जुनून रहता था। आशीष का गोल क्लियर था कि उन्हें सेना में जाना था।

जीजा को कहा था- दुश्मनों को निपटाकर लौटूंगा
मेजर आशीष धौंचक के जीजा सुरेश दूहन ने कहा- कुछ दिन पहले आशीष से बात हुई। उस वक्त वे बहुत खुश थे। मुझे कह रहे थे कि देश के 4-5 दुश्मन निपटा दिए। बाकियों को भी निपटाकर ही लौटूंगा। 23 अक्टूबर को नए घर में गृह प्रवेश करेंगे। जागरण होगा और हम सब खुशियां मनाएंगे। असल में मेजर आशीष ने अपने लिए पानीपत की TDI सिटी में नया घर बनवाया था। इसमें वह अपने बर्थडे पर शिफ्ट होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए।

मेजर की 2 साल की बेटी, 3 बहनों के इकलौते भाई
मेजर आशीष की शादी 15 नवंबर 2015 को जींद की रहने वाली ज्योति से हुई थी। उनकी 2 साल की बेटी वामिका है। पत्नी ज्योति भी गृहिणी हैं। मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी तीनों बहनें अंजू, सुमन और ममता शादीशुदा हैं। उनकी मां कमला गृहणी और पिता लालचंद NFL से सेवामुक्त हुए हैं। 25 साल की उम्र में 2012 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे। इसके बाद वे बठिंडा, बारामूला और मेरठ में तैनात रहे। 2018 में प्रमोट होकर मेजर बन गए। ढाई साल पहले उन्हें मेरठ से राजौरी में पोस्टिंग मिली।

मां कमला बोलीं- घुटनों तक बुलेटप्रूफ जैकेट मिले
मेजर आशीष की मां कमला ने कहा कि मैंने तो बेटा पाल कर देश को सौंप दिया। मेरा बेटा देश पर कुर्बान हो गया। लेकिन सरकार क्या कर रही है? सरकार, सीने से लेकर घुटनों तक की बुलेट प्रूफ जैकेट क्यों नहीं देती है। किसानों के बेटे ही शहीद हो रहे हैं। देश सेवा में सरकार का कौन सा बेटा गया हुआ है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *