विदेश मंत्री S जयशंकर को Z श्रेणी की सुरक्षा

देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली| भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा लेवल में बदलाव किया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, एस जयशंकर की सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जेड लेवल का कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से अमित जोगी की भी सुरक्षा जेड कैटेगरी की कर दी गई है।

क्यों बढ़ी सुरक्षा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा वाई से बदलकर जेड करने के पीछे का कारण आईबी की ओर से जारी किए गए थ्रेट रिपोर्ट को बताया जा रहा है। एजेंसी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने ये बड़ा कदम उठाया है। विदेश मंत्री की सुरक्षा में अब पहले से कहीं ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी। एस जयशंकर की सुरक्षा में अब 36 सीआरपीएफ के कमांडो की तैनाती की जाएगी।

क्या होती है Z सिक्योरिटी?
केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए कुल 5 कैटेगरी बनाई गई है। ये X, वाई, वाई+, जेड और जेड+ श्रेणी हैं। ये सुरक्षा व्यक्ति की अहमियत और खतरे के हिसाब से दी जाती है। इसके अलावा पीएम के लिए एसपीजी सुरक्षा की भी व्यवस्था है। जेड कैटगरी में करीब 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है। इनमें 4 से 6 एनएसजी के कमांडो, सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस के जवान भी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *