वर्ल्ड कप मैच : खालिस्तानी धमकी के बाद सुरक्षा के घेरे में टीम इंडिया, एंटी ड्रोन तैनात

क्रिकेट खेल गुजरात देश राष्ट्रीय

अहमदाबाद| खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था करीब 4 गुना बढ़ा दी गई है। गुरुवार शाम भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल लाया गया। इस दौरान एक डीसीपी, एक एसपी, 4 पीआई, 5 पीएसआई और 100 से अधिक पुलिस, सुरक्षाकर्मी, बीडीडीएस और सीआईएसएफ के जवान तैनात रहे। वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला जाना है। टीम की सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। अब खिलाड़ी का सुरक्षा घेरा पहले से ज्यादा मजबूत है। एक समय टीम इंडिया के आने पर यहां 2 पीसीआर वैन टीम की सुरक्षा में लगाई जाती थीं, लेकिन आज डीसीपी से लेकर सैकड़ों पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। टीम इंडिया की सुरक्षा का जिम्मा गुजरात पुलिस ने लिया है।

5 दिन सुरक्षा के घेरे में रहेगा होटल, पाकिस्तानी टीम हयात में ठहरी

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के होटल हयात में ठहरने के अरेंजमेंट किए गए हैं। गुजरात पुलिस ने पिछले 2 दिनों से होटल के आसपास सुरक्षा पहरा सख्त कर दिया गया है। होटल के आसपास भी पुलिस घेराबंदी कर दी गई है। इस होटल में केवल पाकिस्तान टीम और उनके मैनेजमेंट के सदस्य ही हैं। इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को होटल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था 15 अक्टूबर तक रहेगी।

भारत-पाक मैच के दौरान अहमदाबाद को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया

गुजरात पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है। इसके तहत ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट उड़ाने पर बैन रहेगा।

4 एडिशनल, जॉइंट कमिश्नर और 21 डीसीपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा में लगे

मैच को लेकर मिल रही धमकियों पर पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दिव्य भास्कर से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में 7 हजार पुलिसकर्मी और 4 हजार होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। हमने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 एडिशनल एवं जॉइंट कमिश्नर और 21 डीसीपी रैंक के अधिकारी सुरक्षा में लगाए हैं। साथ ही एनएसजी की बॉम्ब स्क्वॉड और एंटी ड्रोन टीमें भी शामिल रहेंगी।खिलाड़ियों, वीवीआईपी और दर्शकों की सुरक्षा के लिए एसआरपीएफ, आरएएफ और एनएसजी भी तैयार किए गए हैं। मैच के दौरान स्टेडियम की सुरक्षा के साथ-साथ शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी प्रशासन ने पुलिस बल की व्यवस्था की है। स्टेडियम के आसपास के होटलों में भी चेकिंग की जाएगी।

आतंकी पन्नू ने वर्ल्ड कप को लेकर दी धमकी

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। उसने करीब 15 दिन पहले एक ऑडियो जारी कर कहा था कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। हालांकि, पन्नू ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले का जिक्र नहीं किया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सावधानी के तौर पर अलर्ट हैं। वे टीम की सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *