न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

क्रिकेट खेल

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने लगातार विश्व कप 2023 में तीसरा मैच जीत लिया। चेन्नई के चेपॉक मैदान में कीवी ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 245/9 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

रिटायर्ड हर्ट हुए केन विलियमसन
92 रन पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद केन विलियमसन ने डेरिल मिचेल के साथ टीम को संभाला। केन ने अर्धशतक लगाया और मिचेल के साथ 100 रनों की साझेदारी की। रन लेने के दौरान उनके हाथ में गेद लग गई। जिस कारण वह 78 रन पर रिटायर्ड हक होकर लौट गए।

बांग्लादेश के स्पिनर्स करेंगे कमाल
बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 13 ओवर 102 रन देते हुए 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, 400 रनों का आंकड़ा पार करने से रोक दिया। मेहदी हसन और शोरफुल इस्लाम ने जहां मिलकर 7 विकेट लिए। वहीं, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक जड़े, लेकिन इन चारों खिलाड़ियों की मेहनत रंग नहीं लाई।

डेवोन कॉनवे को रोकना होगा मुश्किल
डेवोन कॉनवे इस साल वनडे क्रिकेट में 4 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा है। विश्व कप के दो मैचों में उन्होंने 200 रन बना डाले हैं। अब ये कीवी बल्लेबाज अपने आईपीएल टीम के गढ़ चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में उतरेगा। जहां उनके बल्ले को रोक पाना बांग्लादेशी टाइगर्स के लिए मुश्किल होगा। बांग्लादेश की टीम में अगर कोई डेवोन की चुनौती को स्वीकार कर सकता है तो वह मेहदी हसन मिराज है। चेपॉक की धीमी पिच पर मिराज की फिरकी का जादू चल सकता है। 2021 से अब तक मिराज 54 विकेट ले चुके हैं।

न्यूजीलैंड के पास सैंटनर तो बांग्ला टाइग्स को मिराज पर भरोसा
मिशेल सैंटनर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी फिरदी का जाल बूनते हुए 5 विकेट झटक लिए। इसके साथ स्टेनर वनडे विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने। वहीं, मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के लिए किसी विश्व कप में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब हसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए। लॉकी फर्ग्यूसन अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार किसी मैच में 1 भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके साथ लॉकी के लगातार 9 विश्व कप मैचों में विकेट झटकने के सिलसिले पर विराम लग गया। आंकड़ों पर नजर डाले के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वर्ल्ड कप इतिहास में 5 बार टकराए हैं। सभी मैच कीवी ने जीते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें कीवी ने 30 बार और बांग्ला टाइगर्स ने 10 बार जीत हासिल की है। केवल एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट
चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जानी जाती है। धीमी पिच हो सकती है। बल्लेबाज निश्चित रूप से स्थिर पारियों की तलाश करेंगे। पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा फैसला होगा।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट
शुक्रवार को चेन्नई में हल्के बादर छाए रहेंगे। तापमान 66 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 33 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहेगा। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आर्द्रता बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी। बारिश की संभावना नहीं है। ओस मैच में भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *