इजराइल हमले में मारा गया हमास का शीर्ष कमांडर अबू मोहम्मद, मध्या गाजा में छुपा था

अंतर्राष्ट्रीय इजराइल

खान यूनिस। हमास की सैन्य शाखा ‘कसाम ब्रिगेड’ ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजराइली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजराइली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। अबू मोहम्मद के नाम से पहचाना जाने वाला नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाया गया।

बमबारी में कई लोगों की मौत
इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित आक्रमण से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। इस बीच, मध्यस्थों को क्षेत्र में परेशान लाखों नागरिकों को राहत सहायता मुहैया करने के लिए गतिरोध तोड़ने में संघर्ष करना पड़ रहा है। हमास चरमपंथियों के हमले के बाद से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और यह इजराइली बमबारी का सामना कर रहा है। लेबनान से लगी इजराइल की सीमा पर हिंसा बढ़ने से क्षेत्रीय टकराव का दायरा बढ़ने की चिंताएं पैदा हो गई हैं और राजनयिक इसे रोकने की जद्दोजहद कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा और खान यूनिस में हवाई हमलों में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। हमास के एक शीर्ष अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बसमी नईम ने बताया कि राफा में 27 तथा खान यूनिस में 30 लोग मारे गये हैं।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के एक संवाददाता ने देखा कि करीब 50 शवों को खान यूनिस में नसीर हॉस्पिटल लाया गया। खून से सनी चादरों में लिपटे शवों को लेने के लिए परिवार के सदस्य वहां आये हुए थे। देइर अल बला में एक हवाई हमले ने एक मकान को मलबे में तब्दील कर दिया। उसमें रह रहे एक परिवार के नौ सदस्य मारे गए। गाजा सिटी से बचा कर लाये गए एक अन्य परिवार के तीन सदस्यों को इसके पड़ोस में स्थित एक घर में रखा गया था, वे भी इस हमले में मारे गए। मृतकों में एक पुरुष और 11 महिलाएं तथा बच्चे शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी। इजराइली सेना ने कहा कि वह हमास के ठिकानों, बुनियादी ढांचों और कमान केंद्रों को निशाना बना रही है। इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा, ‘‘जब हम एक लक्ष्य देखते हैं, जब हम किसी चीज को हरकत करते देखते हैं तो उसे हमास समझते हैं। हम इससे निपटेंगे।’’

इजराइल ने अपने दक्षिणी हिस्से में सात अक्टूबर को हुए हमले में 1,400 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद से हमास शासित गाजा की घेराबंदी की और बमबारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजराइली हमले में कम से कम 2,778 लोग मारे गये हैं और 9,700 अन्य घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, मृतकों में दो-तिहाई बच्चे हैं। अधिकारियों ने बताया कि गाजा में और 1,200 लोग मलबे में दफन हो गए। आपात सेवा दलों को लोगों को बचाने में मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि ईंधन की कमी हो गई है और वे हवाई हमलों का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर में नागरिक रक्षा मुख्यालय पर हमला किया, जिसमें सात चिकित्साकर्मी मारे गए। इसके अलावा, चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे 10 चिकित्साकर्मी और चिकित्सक भी मारे गए हैं।

इजराइल ने जमीनी हमले के लिए सीमा पर काफी संख्या में सैनिकों को भेजा है, लेकिन हेच ने मंगलवार को कहा कि इस सिलसिले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। उन पर फैसला किया जाएगा, और हमारे राजनीतिक नेतृत्व को पेश किया जाएगा।’’ हवाई हमले, आवश्यक वस्तुओं की कमी, और नागरिकों को दिए गए गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र को खाली करने के इजराइल के आदेश ने 23 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र का संकट बढ़ा दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 10 लाख से अधिक फलस्तीनी अपना घर-बार छोड़ कर पलायन कर गये हैं, और 60 प्रतिशत लोग अब निकासी क्षेत्र के दक्षिण में करीब 14 किलोमीटर लंबे इलाके में हैं।

गाजा में, दक्षिणी हिस्से में चार लाख से अधिक विस्थापित लोग स्कूलों और फलस्तीनियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के भवनों में शरण लिए हुए हैं। सहायता कर्मियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अस्पतालों की बिजली आपूर्ति बंद होने के कगार पर है, जिससे हजारों मरीजों की जान को खतरा पैदा हो गया है। हजारों लोग भोजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मिस्र से जोड़ने वाले गाजा के एकमात्र स्थान राफा क्रॉसिंग पर राहत सहायता सामग्री से लदे ट्रक क्षेत्र में प्रवेश की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। मध्यस्थ, सीमा खुलवाने के लिए संघर्ष विराम कराने की कोशिश कर रहे हैं। इजराइली हवाई हमले के बाद पिछले सप्ताह से सीमा बंद है।

सोमवार को ऐसा लगा था कि एक समझौते पर सहमति बन गई है लेकिन इजराइल ने राफा में संघर्ष विराम होने की खबरों से इनकार किया। मिस्र के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश और इजराइल इस बात पर सहमत हुआ है कि सीमा पर राहत सहायता सामग्री वाले काफिले गाजा और इजराइल के बीच केरेम शालोम क्रॉसिंग पर जांच के लिए इजराइल में प्रवेश करेंगे। इसके बाद इसे गाजा में जाने की अनुमति दी जाएगी। विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा है कि उसका 300 टन खाद्यान्न गाजा ले जाने के लिए रखा हुआ है। इजराइल ने लेबनान से लगी अपनी उत्तर सीमा को खाली करा दिया है, जहां उसकी सेना और ईरान समर्थित हिजबुल्ला समूह के बीच दोनों ओर से कई बार गोलाबारी हुई है। इस बीच, इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘‘लेबनान से लगी सीमा के जो कोई नजदीक आएगा, मारा जाएगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *