वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से चटाई धूल

क्रिकेट खेल

धर्मशाला| मंगलवार को हिमाचल में साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर नीदरलैंड्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की। 17 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला गया, जोकि बारिश से बाधित रहा। मैच देर से शुरू होने की वजह से दोनों टीमों को 43-43 ओवर मिले। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 245 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, टेम्बा बवूमा के हाथ विश्व कप 2023 में 38 रन से पहली हार झेली।

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर में काफी देर तक बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच देरी शुरू हुआ। 2 बजे खेला जाने वाला ये मैच 3:30 बजे से खेला गया, इसलिए इसके ओवर्स में कटौती कर दी गई। 50 ओवर के इस मैच को 43 ओवर में खेला गया। बारिश रुकने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई नीदरलैंड्स की टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा।

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। अकेले डटे रहकर उन्होंने टीम के लिए खूब रन बटोरें। उन्होंने 69 गेंदों में 78 रन की नाबाद रही पारी खेली। स्कॉट एडवर्ड्स की इस पारी के बूते नीदरलैंड्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी निडी, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटकाई। गेराल्ड कोएत्जी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *