कोटक महिंद्रा बैंक के नए एमडी और सीईओ अशोक वासवानी होंगे

व्यापार

कोटक महिंद्रा बैंक के नए एमडी और सीईओ किशोर वासवानी होंगे. बैंक की ओर से एक एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि उनकी नियुक्ति को RBI ने मंजूरी दे दी है. अशोक वासवानी 1 जनवरी 2024 से बैंक की कमान संभालेंगे और अगले 3 वर्ष के लिए वे पद पर बने रहेंगे. उनकी नियुक्ति पर बैंक के पूर्व सीईओ उदय कोटक ने शनिवार को कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के अगले एमडी और सीईओ के रूप में अशोक वासवानी की हमारी सिफारिश मंजूर कर ली है’. अशोक वासवानी एक वर्ल्‍ड क्लास लीडर हैं. वे डिजिटल और कस्‍टमर फोकस रखने वाले बैंकर हैं. मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत के निर्माण के लिए एक ‘ग्लोबल इंडियन’ को घर लेकर आ रहे हैं.

बैंकिंग सेक्‍टर में बड़े पदों पर लंबा अनुभव
अशोक वासवानी, यूके के बार्कलेज बैंक और सिटीग्रुप एशिया पैसिफिक में सीईओ के पद पर रहे चुके हैं. 2016 से 2019 के बीच वो बार्कलेज के सीईओ थे, जबकि 2019 से 2021 के बीच उन्‍होंने इस ब्रिटिश बैंक के लिए ग्‍लोबल कंज्‍यूमर और पेमेंट्स के सीईओ के तौर पर काम किया. बैंक से रिटायर होने से पहले नवंबर 2021 और जुलाई 2022 के बीच वो बार्कलेज के चीफ डिजिटल ऑफिसर थे. बार्कलेज से पहले अशोक वासवानी सिटीग्रुप एशिया पैसिफिक के सीईओ और सिटीग्रुप ग्लोबल ऑपरेटिंग एंड मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य थे. उन्‍होंने अलग-अलग देशों में क्षेत्रीय व्यवसायों को डेवलप किया. कोटक महिंद्रा बैंक में नियुक्ति से पूर्व अशोक वासवानी यूएस-इजरायली फर्म पगया टेक्नोलॉजीज के प्रेसिडेंट थे.

उदय ने अचानक की थी इस्‍तीफे की घोषणा
कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर एमडी और सीईओ उदय कोटक ने 2 सितंबर को अचानक अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी. वो 31 दिसंबर को बैंक से रिटायर होने वाले थे. उनके अचानक इस्‍तीफे के बाद बैंक के बोर्ड ने दीपक गुप्‍ता को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया. अपने रिटायरमेंट लेटर में उदय कोटक ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि बैंक के बोर्ड ने संभावित सीईओ उम्मीदवारों के नाम पहले ही नियामक को भेज दिए हैं. तब उन नामों का खुलासा नहीं हुआ था. उस समय, ये अनुमान लगाया गया था कि अगला सीईओ बैंक के भीतर से ही आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *