मामा जबरदस्ती कहते ‘मैं मोदी के मन में…, प्रधानमंत्री उनका नाम तक नहीं लेते- सुप्रिया श्रीनेत

प्रादेशिक भोपाल मध्‍य प्रदेश

भोपाल| कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ऐसा न हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न बन जाएं। उन्होंने BJP पर यह तंज केंद्रीय मंत्रियों को प्रत्याशी बनाने पर कसा। सुप्रिया ने भोपाल में कहा, ‘इन लोगों (केंद्रीय मंत्रियों) को उतारना ये दिखाता है कि BJP कितनी घबराई, कितनी बौखलाई हुई है। जिस तरह मध्यप्रदेश में मुझे PM मोदी के पोस्टर नजर आ रहे हैं, कहीं वे विधानसभा प्रत्याशी तो नहीं बनने वाले हैं? हो सकता है PM मोदी बन जाएं।’ मोर पिया मोरा नाम ना पूछे, मोर सुहागन नाम…। आप (शिवराज) जबरदस्ती कह रहे हैं कि मैं मोदी के मन में…। PM मोदी यहां आते हैं, लेकिन आपका नाम ही नहीं लेते हैं। PM मोदी अपने चेहरे पर चुनाव लड़ने कर्नाटक गए थे। वहां भी मुख्यमंत्री नहीं दिखाई देते थे। जनता ने करारा जवाब दिया। हिमाचल में भी हार मिली। अब मोदी मध्यप्रदेश भी आए हैं। 18 साल के जंगल राज के बाद लोग बदलाव चाहते हैं।

लोगों ने बदलाव किया था और वे अपने जनमत को चुराने का और उस पर डाका डालने वालों के साथ इस बार उचित न्याय भी करेंगे। मामा को नकारा जा रहा है। मोदी को लग रहा है कि डूबते को तिनके का सहारा मिल जाएगा। लेकिन, ऐसा होगा नहीं। जनता को मोदी पर अब विश्वास नहीं रहा, क्योंकि पिछले 10 साल में मोदी ने इस देश की जनता को सिर्फ छला है। भाजपा मुंह से सनातन धर्म की बात करती है। सनातन धर्म में महिलाओं को देवी का स्वरूप माना गया है। मणिपुर में जब औरतों को नग्न करके घुमाया जाता है, जब मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ बलात्कार होता है, उनको अगवा किया जाता है, यह सनातन परंपरा के विरुद्ध है। सनातन परंपरा कहती है- ‘दैहिक, दैविक भौतिक तापा। रामराज नहीं कहूं व्यापा।’ देश भुखमरी, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से सारा देश पीड़ित है। आप सनातन होने का दंभ भर रहे हैं। आप सनातन हैं ही नहीं। आप धर्म के स्वयंभू ठेकेदार हैं और सबसे ज्यादा आप धर्म के नाम पर धर्म के अनुयायियों को ठगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *