राजस्थान में करंट लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

देश राजस्थान राष्ट्रीय

उदयपुर। राजस्थान के सलूम्बर जिले में धनतेरस के एक दिन पहले करंट लगने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के बाद घर में करंट फैल गया था।

गुरुवार रात की घटना
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार रात की है। सलूम्बर जिले के लसाड़िया क्षेत्र के बोड़फला गांव में यह हादसा हुआ, जिसमें उंकार मीणा (68), उसकी पत्नी भमरी बाई (65), बेटा देवीलाल (25) और बेटी मांगी बाई (22) की मौत हो गई।

घर के दरवाजे में उतरा करंट
बताया गया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे मकान के पास पोल में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे घर के दरवाजे में करंट आने लगा। दरवाजा छूते ही उंकारलाल झुलस गया, जिसे बचाने के लिए उसकी पत्नी भमरी बाई, बेटा देवीलाल और बेटी मांगी बाई आई। चारों करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना के समय देवीलाल की पत्नी ने अपने डेढ़ साल के बेटे को संभाला और दरवाजे से दूर हट गई। उसके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिसके बाद ढिकिया के सरपंच पूनमचंद मीणा और पुलिस को घटना की जानकारी मिली। बिजली निगम के अधिकारियों को सूचित कर तत्काल विद्युत लाइन बंद कराई गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अरशद अली भी मौके पर पहुंचे।

मुआवजा दिलाने की मांग
कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत ने बताया कि घटना का पता चलते ही आरआई गौतम लाल मीणा, पटववारी जयदीप सिंह, लसाड़िया सरपंच रूपलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सभी ने इस घटना को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से इस मामले में मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बेटे के लिए की सरकारी नौकरी की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि परिवार को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ बेटे रूपलाल मीणा को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें पूरी तरह विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की गलती है।

उदयपुर के झाड़ोल में करंट लगने से किसान दंपती की मौत
इधर, उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के बेरणा गांव में भी गुरुवार को करंट लगने से खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग किसान दंपती की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय वक्ताराम मीणा (70) एवं उसकी पत्नी रूपली (65) अपने खेत की सिंचाई कर थे। उसी दौरान उसके खेत से गुजर रही 11 केवी की लाइन के लटके तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

विद्युत निगम से मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विद्युत निगम को सूचना देकर बिजली बंद कराई। करंट से मौत की सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहां भी ग्रामीणों ने दंपती किसान की मौत पर विद्युत निगम से मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *