कमलनाथ ने कहा- छिंदवाड़ा की तरह खंडवा का विकास मेरा सपना

खंडवा प्रादेशिक मध्‍य प्रदेश

खंडवा। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने शुक्रवार को जिले की हरसूद, मांधाता और खंडवा विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। कहा कि खंडवा में 33 साल भाजपा का राज रहा है, लेकिन यह छिंदवाड़ा जितना विकास करा देते तो कोई अफसोस न होता, क्योंकि छिंदवाड़ा तो खंडवा से छोटा है, लेकिन अब मुझे खंडवा को भी छिंदवाड़ा बनाना है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। लोग कहते है पैसे दो काम लो। शिवराज तो झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे। वो तो कहते हैं किसानों का कर्ज ही माफ़ नहीं हुआ। वे जब तक दिन में एक झूठ नहीं बोलते है, इनका खाना हजम नहीं होता। अब तो इनके झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। बोले- चुनाव के पांच महीने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को माताएं और बहनें याद आईं। लाड़ली बहन इसके पहले लाड़ली नहीं थी, अब लाड़ली बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *