क्रिकेट विश्‍व कप : फाइनल मैच देखने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कल होगा मुकाबला

क्रिकेट खेल देश नई दिल्ली राष्ट्रीय

नई दिल्ली। क्रिकेट विश्‍व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय रेलवे ने भी स्‍पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। फाइनल मैच को देखने के लिए लोगों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण से हवाई जहाजों के किराए भी 20,000 से 40,000 रुपये तक पहुंच गये हैं।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के किराये एयर फेयर की तुलना में कई गुना कम हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली और साबर मती (अहमदाबाद) के बीच आने जाने का स्लीपर श्रेणी का किराया 620 रुपये, एसी-3 इकोनॉमी का 1525 रुपये, एसी-3 का 1665 रुपये, एसी-2 का 2245 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3490 रुपये रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह नई दिल्ली-साबरमती-नयी दिल्ली ट्रेन (02265/02266) आज शाम पांच बजे नयी दिल्ली से रवाना होगी और कल सुबह 7.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इस दौरान शाम 7.20 बजे अलवर, रात 9.20 बजे जयपुर, रात 11.23 बजे अजमेर, रात 2.12 बजे फालना, तडके 3.40 बजे आबू रोड व सुबह 4.45 बजे पालनपुर होते हुए रविवार सुबह 7.15 बजे साबरमती (अहमदाबाद) पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *