पंजाब : गुरुद्वारे में निहंगों की गोलीबारी से एक जवान की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

देश पंजाब राष्ट्रीय

सुल्तानपुर लोधी, (कपूरथला)| पंजाब के कपूरथला जिले में ‘निहंगों’ के समूह द्वारा बृहस्पतिवार को की गयी गोलीबारी में होमगार्ड के एक जवान को जान गंवानी पड़ी, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, निहंगों के दो समूहों के बीच गुरुद्वारा अकाल बंगा साहिब पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था । उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब पुलिसकर्मी सुल्तानपुर लोधी में बाबा मान सिंह के नेतृत्व वाले निहंगों के एक गुट द्वारा खाली किए गए गुरुद्वारा अकाल बंगा साहिब में अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह यहां पहुंचने पर बिना किसी उकसावे के पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी हुयी है।

कपूरथला में संवाददाताओं से बातचीत में शुक्ला ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार बरामद किये गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। कपूरथला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) (मुख्यालय) तेजबीर सिंह हुंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे तभी कुछ निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने बताया कि निहंगों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। ‘निहंग’ सिख आम तौर पर नीले रंग का वस्त्र पहनते हैं और हथियार रखते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.एस. ढिल्लों ने बताया कि गोलीबारी में होमगार्ड के एक जवान को जान गंवानी पड़ी है। उसकी पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हुये हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए तथा निहंगों को हटाने के लिये आंसू गैस के गोले छोड़े। निहंगों ने गुरुद्वारा परिसर से पुलिसकर्मियों पर पथराव किया ।

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होमगार्ड के जवान की मौत पर दुख जताते हुये उसके परिवार को दो करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की । यह घटना सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व 27 नवंबर से कुछ ही दिन पहले हुयी है। बाबा मान सिंह के नेतृत्व वाले एक गुट के प्रति निष्ठा रखने वाले 15-20 निहंगों ने मंगलवार को गुरुद्वारे पर कब्जा कर लिया और कथित तौर पर बाबा बुढा दल के संत बलबीर सिंह के नेतृत्व वाले दूसरे गुट के दो निहंगों की पिटाई की। बाबा बलबीर सिंह की अगुवाई वाली समूह पिछले कुछ सालों से गुरुद्वारे का प्रबंधन करता आ रहा था। बुधवार को बाबा मान सिंह गुट के कुछ निहंगों ने बुस्सोवाल गांव में बाबा बुढा दल के एक और डेरे पर कथित तौर पर कब्ज़ा करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की। बाबा मान सिंह गुट से जुड़े 10 निहंगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।दोनों समूहों के बीच 2020 में भी टकराव हुआ था जिसमें एक निहंग की मौत हो गयी थी ।

बृहस्पतिवार की सुबह जब पुलिस की एक टीम बाबा मान सिंह गुट से कब्जा खाली कराने के लिए गुरुद्वारा अकाल बंगा साहिब गई तो कुछ निहंगों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें होम गार्ड के जवान को जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि गोली उसके सिर में लगी। इस बीच, कुछ निहंगों ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर सबसे पहले सुबह करीब साढ़े चार बजे हमला किया । इससे पहले, कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वत्सला गुप्ता सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *